More
    HomeHindi NewsDelhi Newsमिशन मोड में आई मोदी सरकार; भाजपा शुरू करेगी 'स्वदेशी अभियान'

    मिशन मोड में आई मोदी सरकार; भाजपा शुरू करेगी ‘स्वदेशी अभियान’

    पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) के अवसर पर, भाजपा ने 25 दिसंबर (अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) तक चलने वाले एक व्यापक ‘स्वदेशी अभियान’ की शुरुआत की है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं से इस अभियान को देश भर में बढ़ावा देने का आग्रह किया है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना और ‘हम स्वदेशी हैं’ का नारा बुलंद करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह किसी अन्य उत्पादों को नजरअंदाज करने के लिए नहीं है, बल्कि अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए है।


    मोदी सरकार में रोजगार और हरित ऊर्जा

    अरुण सिंह ने यूपीए सरकार की तुलना में मोदी सरकार के तहत रोजगार सृजन में वृद्धि का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि यूपीए के दौरान रोजगार सृजन दर केवल 2.9% थी, जबकि मोदी सरकार में यह तेजी से बढ़ी है।

    वहीं, मुंबई में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन’ का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हरित ऊर्जा और हरित परिवहन को बढ़ावा देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ने अपने ट्रकों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल दिया है और उनका लक्ष्य बंदरगाह परिसर में शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करना है। सोनोवाल ने कहा कि हम विकसित भारत के निर्माण के लिए हर कदम उठाएंगे और स्वदेशी को बढ़ावा देंगे।


    जल संरक्षण और विकास

    दिल्ली में, केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने वर्षा जल संचयन कार्यक्रम की सफलता पर बात की। उन्होंने बताया कि 2019 में शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत 8 महीनों में 611 जिलों में 32 लाख जल संरचनाएं बनाई गईं। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर मंत्रालय के ऐतिहासिक फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल देश में पानी की कमी को पूरा करने में मदद करेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments