More
    HomeHindi NewsEntertainmentमोदी की बायोपिक 'मां वंदे' का ऐलान, उन्नी मुकुंदन बनेंगे प्रधानमंत्री

    मोदी की बायोपिक ‘मां वंदे’ का ऐलान, उन्नी मुकुंदन बनेंगे प्रधानमंत्री


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के खास मौके पर, उनकी बायोपिक ‘मां वंदे’ का ऐलान किया गया है। प्रोडक्शन बैनर सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने इस फिल्म की घोषणा करते हुए, इसके मुख्य किरदार की भी जानकारी दी। मलयालम फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर उन्नी मुकुंदन इस बायोपिक में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाएंगे।

    यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित होगी, जिसमें उनके बचपन से लेकर एक सम्मानित राष्ट्रीय नेता बनने तक के पूरे सफर को दिखाया जाएगा। ‘मां वंदे’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें पीएम मोदी के जीवन के उतार-चढ़ाव को पर्दे पर उतारा जाएगा।

    फिल्म से जुड़े मुख्य कलाकार और निर्देशक:

    • निर्देशक: क्रांति कुमार सीएच
    • सिनेमैटोग्राफर: केके सेंथिल कुमार (जो ‘बाहुबली’ और ‘ईगा’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं)
    • संगीत: रवि बसरूर
    • एक्शन कोरियोग्राफी: किंग सोलोमन
    • एडिटिंग: श्रीकर प्रसाद
    • प्रोडक्शन डिजाइन: साबू सिरिल

    उन्नी मुकुंदन ने मलयालम सिनेमा में अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने 2011 में फिल्म ‘सीडन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे ‘मल्लू सिंह’, ‘विक्रमादित्यन’, ‘गुरुदान’ और हाल ही में ‘मार्को’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके हैं। 2021 में, उन्हें अपनी फिल्म ‘मेप्पडियान’ के लिए बतौर निर्माता पहला राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments