More
    HomeHindi NewsBihar Newsछपरा में मोदी ने कांग्रेस-RJD को घेरा, तेज प्रताप यादव ने राहुल...

    छपरा में मोदी ने कांग्रेस-RJD को घेरा, तेज प्रताप यादव ने राहुल को कहा-विदेशी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर के बाद छपरा में अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए INDI गठबंधन (RJD और कांग्रेस) पर बिहारियों के अपमान को लेकर तीखा हमला किया। छपरा की रैली में पीएम मोदी ने RJD (लालटेन) और कांग्रेस (पंजा) पर बिहार और बिहारियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस के पंजाब के एक मुख्यमंत्री थे, उन्होंने एक रैली में खुला ऐलान किया कि बिहार के लोगों को वो अपने राज्य पंजाब में घुसने नहीं देंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय मंच पर मौजूद गांधी परिवार की एक बेटी, जो संसद में बैठती हैं, इस पर खुश होकर तालियां बजा रही थीं।

    उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के नेता और तमिलनाडु में डीएमके के लोग भी बिहार के मेहनतकश लोगों को प्रताड़ित करते हैं। पीएम मोदी ने सवाल उठाया कि “इतना सब कुछ हो रहा है और बिहार में RJD को सांप सूंघ जाता है। पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए ‘डबल इंजन’ सरकार की जरूरत पर जोर दिया और युवाओं को गारंटी दी। “बिहार के नौजवानों, मैं आज आपको एक गारंटी देता हूँ – ‘आपका सपना ही मेरा संकल्प है’।” उन्होंने कहा कि NDA सरकार ‘विकास भी विरासत भी’ के मंत्र पर काम कर रही है और धरोहरों को रोज़गार से जोड़ा जा रहा है।

    तेजस्वी के भाई ने राहुल को घेरा

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छठ पूजा को ‘ड्रामा’ बताने वाले बयान पर जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष (और तेजस्वी यादव के बड़े भाई) तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा:”राहुल गांधी जी को छठ के बारे में क्या पता है? राहुल गांधी जी छठ किए हैं? उनको कुछ पता है? जो आदमी विदेश भाग जाता हो उसको छठ पर्व का क्या ज्ञान है?” केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने भी राहुल गांधी के बयान को “बहुत अभद्र व्यवहार” बताते हुए कहा कि चुनाव के समय ऐसी बात बोलना उनके हक में नहीं है। राहुल गांधी के बयान ने साफ तौर पर बिहार की राजनीति में धार्मिक आस्था के मुद्दे को गरमा दिया है, जिससे INDIA गठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments