लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में आज महाकुंभ के सफल आयोजन पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने इसे एकता का अमृत प्रसाद करार दिया। साथ ही इसे एक भारत-श्रेष्ठ भारत की झलक भी बताया। उन्होंने अयोध्या में रामलला के मंदिर पर भी बयान दिया। मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हमने महसूस किया था कि कैसे देश अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। इसके ठीक एक साल बाद महाकुंभ के इस आयोजन ने हम सभी के इस विचार को और दृढ़ किया है। देश की यह सामूहिक चेतना देश का सामथ्र्य बताती है।
विपक्ष को भी दो मिनट बोलने की अनुमति दें
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में महाकुंभ पर प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य पर कहा कि वे महाकुंभ पर सकारात्मक बोल रहे थे। विपक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए था क्योंकि विपक्ष की भी इसके (महाकुंभ) प्रति भावनाएं हैं और अगर हम अपनी बात रखते हैं तो उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। प्रियंका ने कहा कि विपक्ष को भी दो मिनट बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए थी।