भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक दमदार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली की फॉर्म को लेकर भी सवाल पूछा गया जिस पर रोहित शर्मा के सवाल ने फैंस का दिल जीत लिया है।
विराट कोहली बाहर जाती हुई गेंद को क्यों छोड़ रहे हैं?
दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सवाल पूछा गया कि मॉडर्न द ग्रेट विराट कोहली लगातार बाहर जाती हुई गेंदों को छेड़ने का प्रयास कर रहे हैं और उस पर आउट हो रहे हैं,तो क्या आप उनको यह नहीं कहते हैं कि व्हाइट बॉल है यार जाने दे, इस पर रोहित शर्मा ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।
रोहित शर्मा ने पत्रकार का जवाब देते हुए कहा कि ” आपने खुद ही कह दिया कि विराट कोहली मॉडर्न डे ग्रेट खिलाड़ी है। तो मॉडर्न डे खिलाड़ी खुद अपना रास्ता निकालेंगे और रन बनाएंगे।
आपको बता दें विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था। हालांकि उसके बाद एडिलेड टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विराट का बल्ला नहीं चला और ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में भी विराट सिर्फ तीन रन ही बना सके थे। ऐसे में विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर लगाई जा रही है।