पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तनातनी किसी से छिपी नहीं है। अब दोनों देश एक दूसरे के सामने आ गए हैं। कुछ दिन पहले ही तालिबान के लड़ाकों ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा पर पाकिस्तान की एक चौकी पर हमला भी किया। बताया जाता है कि तालिबान और पाकिस्तान की सेना के बीच झड़प भी हुई है और 19 पाक सैनिक मारे भी गए। इस बात से आसानी से समझा जा सकता है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंध किस स्तर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान जहां अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर रहा है तो तालिबान भी उसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। अब तो तालिबान के मंत्री ने पाकिस्तान को सीधे-सीधे धमकी दे दी है। राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई ने तो पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कह दिया है कि अफगान लड़ाके परमाणु बम की तरह काम कर सकते हैं।
अफगान शासकों के नाम पर हथियारों के नाम का क्या औचित्य
शेर मोहम्मद ने पाकिस्तान के अफगान शासकों के नाम पर हथियारों के नाम रखने पर तंज कसा है। शेर मोहम्मद ने कहा कि पड़ोसी देश को अपने हथियारों पर गर्व है और वह दावा करते हैं कि तालिबान सरकार उनके सामने कुछ भी नहीं है, लेकिन हम बताते हैं कि अगर आपने अपने रॉकेट का नाम अहमद और मोहम्मद रखा है तो अहमद और मोहम्मद खुद हमारे साथ हैं। अगर आपने अपनी मिसाइल का नाम गजनबी, बाबर या अब्दाली रखा है तो मेरा देश गजनवी और अब्दालियों से भरा पड़ा है। उनमें से हर कोई परमाणु बम है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अफगानिस्तान मोहम्मद अब्दाली या बाबर के पांच बेटों को सीमा पर भेजता है तो कोई भी उन्हें नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि अफगान के सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा की है। अगर दुश्मन ने उस पर बुरी नजर डाली तो उसकी आंख निकाल ली जाएगी।
चरम पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत पर पिछले महीने हवाई हमले किया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इस हमले में अफगानिस्तान की 40 लोग मारे गए। इसके बाद तालिबान ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। अफगानिस्तान का दावा है कि तालिबान लड़ाकों ने सीमा पार कर पाकिस्तान चौकियों पर हमला किया और 19 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है।