More
    HomeHindi NewsEntertainmentमिर्जापुर-3 : कालीन भैया-गुड्डू पंडित की टक्कर.. एक्शन, षडयंत्र और दिखेगा धोखा

    मिर्जापुर-3 : कालीन भैया-गुड्डू पंडित की टक्कर.. एक्शन, षडयंत्र और दिखेगा धोखा

    मिर्जापुर सीरीज का तीसरा पार्ट 5 जुलाई को अमेजान प्राइम पर रिलीज होने वाला है। लोग इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब एक बार फिर मिर्जापुर में कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच गैंगवार शुरू होगी। दो साल बाद रिलीज हो रही वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो चुका है। मिर्जापुर में राजनीति, रंगबाजी और खून-खराबा होगा। तीसरे पार्ट में गुड्डू पंडित (अली फजल) और कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के बीच मिर्जापुर पर वर्चस्व स्थापित करने की जंग होगी। सीधी साधे गुड्डू पंडित ने जुर्म की दुनिया में कदम रखते हुए कालीन भैया को चुनौती दे दी है। ऐसे में अब दोनों का एक ही मकसद है कि किसी तरह एक-दूसरे को पूरी तरह बर्बाद कर मिर्जापुर में सत्ता स्थापित की जाए। इसके 10 एपिसोड 5 जुलाई से अमेजान प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगे।

    एक ही उद्देश्य, गुड्डू पंडित का खात्मा

    पहले और दूसरे सीजन में दर्शकों ने देखा कि किस तरह सीधी-साधी जिंदगी जीने वाला गुड्डू पंडित किस तरह जुर्म की दुनिया में कदम रखता है और फिर स्थिति यह बनती है कि वह जुर्म के दुनिया के बादशाह कालीन भैया को चुनौती पेश कर देता है। ऐसे में उसके पीछे कई दुश्मन लग जाते हैं। सबका मकसद साफ है गुड्डू पंडित का खात्मा। मिर्जापुर-3 में एक्शन, षडयंत्र, धोखा और ट्विस्ट है, जो दर्शकों में जोश भर देगा। हां, इस बार भी जबरदस्त खून खराबा हो जिसे देखकर दर्शकों के रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments