More
    HomeHindi Newsभिखारियों से की किसानों की तुलना.. इस बयान पर घिरे मंत्री माणिकराव...

    भिखारियों से की किसानों की तुलना.. इस बयान पर घिरे मंत्री माणिकराव कोकाटे

    महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने अमरावती में एक बैठक के दौरान कहा कि भिखारी भी एक रुपया नहीं लेते। लेकिन हमारी सरकार इसी रकम का फसल बीमा दे रही है। कुछ लोग इसका भी दुरुपयोग कर रहे हैं। दरअसल वे एक रुपये वाली फसल बीमा योजना पर सवालों का जवाब दे रहे थे। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने 2023 में एक रुपये में फसल बीमा योजना शुरू की थी। पहले किसानों को प्रति हेक्टेयर लगभग 750 रुपये से 1100 रुपये तक प्रीमियम देना पड़ता था। वहीं योजना के बाद अब किसान सिर्फ एक रुपए देते हैं और बाकी का खर्च राज्य सरकार वहन करती है। नाशिक से एनसीपी विधायक और कृषि मंत्री कोकाटे के इस बयान की किसान संगठनों और विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की है।

    कुछ लोगों ने घोटाले में बदल दिया

    मंत्री कोकाटे ने सफाई ने सफाई देते हुए कहा कि योजना बंद नहीं होगी, बल्कि कुछ बदलाव किए जाएंगे ताकि गलत तरीके से इसका फायदा उठाने वालों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने 4 लाख बीमा दावों को ख़ारिज कर दिया है। संभवत: ये गलत जानकारी के कारण ख़ारिज हुए हों। योजना फायदेमंद है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे घोटाले में बदल दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया और तोड़-मरोडक़र पेश किया गया। वे तो केवल बाहरी कंपनियों की अनियमितताओं के बारे में बात कर रहे थे। वहीं किसानों का कहना है कि सरकार को उनकी समस्याओं को समझना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए, न कि अपमान करना चाहिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments