देशभर में गर्मी का प्रकोप बढऩे लगा है। भले ही तमिलनाडु और उससे लगे क्षेत्रों में बारिश हुई हो, लेकिन अन्य राज्यों में गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। उप्र और दिल्ली में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है, तो राजस्थान में भी गर्म हवाओं ने झुलसाना शुरू कर दिया है। यही स्थिति हरियाणा और उससे लगे पंजाब की है। मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी गर्मी अपने प्रचंड रूप में है। छत्तीसगढ़ में भी गर्म हवाएं झुलसाने को बेकरार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4-5 दिन तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 25 मई से नौपता शुरू हो रहा है, जिसमें गर्मी बढऩे के आसार हैं। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादल और बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद जून में प्री मानसून का असर भी देखने को मिल सकता है।
हरियाणा में रेड अलर्ट
हरियाणा में अगले 5 दिन भीषण गर्मी रहेगी। प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी हो चुका है। हरियाणा का अधिकतम तापमान 47 डिग्री से पार हो चुका है। नूंह में पारा 47.2 और सिरसा में 47 डिग्री पर पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग ने 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी 11 जिलों में 23 मई तक हीट वेव चलने को लेकर रेड अलर्ट है।
राजस्थान में हीट वेव का दौर जारी
राजस्थान के जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से राजस्थान में हीट वेव का दौर जारी है। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में और 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। अगले 48 घंटों में भीषण हीट वेव होगी। मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 23 से 25 मई के दौरान कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 46 के ऊपर रिकॉर्ड होगा।