उत्तर प्रदेश के कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने मंदिर अतिक्रमण पर कार्रवाई की और वहां रह रहे परिवार को परिसर खाली का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यहां पर पूरा कब्जा है। सभी मंदिरों को ठीक कराया जाएगा। जो अवैध हैं वे हटेंगे। अगर ये मंदिर को खुद छोड़ दें तो ठीक नहीं तो, हमें गिराना पड़ेगा। मेरा 1 घंटे का ये अभियान रोज रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी ने भी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे जहां भी कब्जा किया है उसे वे छोड़ दें। जिन मंदिरों में मूर्ति नहीं है उनमें हम ताला लगवा कर चाबी प्रशासन को सौंप देंगे और मंदिरों की सारी जमीन कब्जे में लेंगे।
कानपुर में मंदिरों पर अतिक्रमण पर सख्त मेयर.. खुद छोड़ या गिरा देंगे कब्जा
RELATED ARTICLES