रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 28 रनों के अंतर से हराते हुए शानदार जीत हासिल की है। इस मुकाबले में एक बार फिर से लखनऊ के गेंदबाज मयंक यादव छा गए। मयंक यादव ने चार ओवर की गेंदबाजी में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।
लगातार दूसरे मुकाबले में मयंक यादव ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव लगातार 150 से ऊपर की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं और बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स आईपीएल में तोड़ रहे हैं। सिर्फ 21 साल के मयंक यादव का आईपीएल में दूसरा मुकाबला था। और दूसरे मुकाबला में उन्होंने लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है।
इससे पहले मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था और अब बेंगलुरु के टीम के खिलाफ भी अपनी टीम को जीत दिला दी है। ऐसे में मयंक यादव शानदार प्रदर्शन करके t20 विश्व कप के लिए लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।