भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। ग्वालियर t20 से इसकी शुरुआत होगी। और इन 3 मैचों के T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव जो दलीप ट्रॉफी से पहले चोटिल हो गए थे उनकी T20 टीम में वापसी हो गई है और सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते दिखाई देंगे। तो वहीं पहली बार मयंक यादव को टीम इंडिया में मौका मिल गया है।
आईपीएल में दमदार गेंदबाजी का मयंक यादव को मिला इनाम
इस साल आईपीएल में मयंक यादव को लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने खिलाया था और मयंक यादव ने जितने भी मुकाबले खेले उन्होंने अपनी तेज गति से हर किसी को अपना मुरीद बनाया। मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। मयंक यादव 155- 156 की गति से गेंदबाजी करते हैं यही वजह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिला है।
बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके BGT में अपनी जगह बना सकते हैं मयंक यादव
मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ जो मौका मिला है उस मौके का मयंक यादव फायदा उठाना चाहेंगे। क्योंकि मयंक यादव को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया खिला सकती है लेकिन इसके लिए मयंक यादव को अपनी तेज गति से चयनकर्ताओं को लुभाना होगा और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि अभी भी वो टीम इंडिया के पांचवें गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं।