Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsHaryana10 साल में किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम.. नौकरियां भी सबसे...

10 साल में किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम.. नौकरियां भी सबसे ज्यादा : मनोहर लाल

राज्यपाल के अभिभाषण पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बहुत से कार्य किए हैं। किसानों को फसलों का सीधा भुगतान, आखिरी टेल तक पानी पहुंचाने के साथ ही भावांतर भरपाई योजना के सहारे किसानों के कल्याण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा कि पिछली सरकार के 10 साल के कार्यकाल से ज्यादा सरकारी नौकरियां वर्तमान सरकार ने अभी तक के कार्यकाल में दी हैं। कुछ दिन पहले ही 13000 भर्तियों का परिणाम आया है। वहीं अगले 10 दिनों में 28,000 भर्तियों का परिणाम और आएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा का कोई भी नागरिक अगर परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में डाटा ठीक करवाने संबंधी किसी शिकायत की जानकारी हमें देगा, तो उसे निश्चित रूप से 30 दिनों के भीतर दुरुस्त किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments