More
    HomeHindi NewsEntertainmentअब तक की सबसे खूंखार फिल्म है मार्को.. मारकाट देखकर रोंगटे हो...

    अब तक की सबसे खूंखार फिल्म है मार्को.. मारकाट देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े

    मलयालम फिल्म मार्को पिछले साल 20 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है, जिसे मलयालम और हिंदी में रिलीज किया गया है। बाद में इसे तेलुगू और तमिल में भी रिलीज किया गया। फिल्म में कबीर दुहान सिंह, सिद्दीकी, अभिमन्यु तिलकं और जगदीश प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक ऐसे गैंगस्टर की कहानी है जो अपनी भाई की हत्या के बाद उसका बदला लेने के लिए खूंखार रास्ता चुनता है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए रेटिंग दी है। उन्नी मुकुंदन स्टारर मार्को फिल्म बॉक्स आफिस पर धूम मचा रही है। वहीं इस फिल्म की खूब आलोचना भी हो रही है। मार्को को अब तक की सबसे खूंखार फिल्म भारतीय फिल्म कहा जा रहा है। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों में ही 40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं वल्र्डवाइड इस फिल्म ने 82.20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। एक ओर जहां फिल्म की सफलता से मेकर्स खुश हैं तो आलोचक इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरह खून खराबा दिखाने की सीमा को क्यों लांघा जा रहा है।

    सुपरस्टार टोविनो थॉमस ने कहा-सफलता के पीछे हिंसा ही वजह नहीं

    इस बीच एक्टर टॉमिनो थॉमस ने फिल्म का बचाव किया है। हनीफ अदेनी के डायरेक्शन में बनी मार्को केरल और देश के कई हिस्सों में सिनेमाघर में रिलीज प्रदर्शित हो रही है। सुपरस्टार टोविनो थॉमस ने बताया कि मार्को को मिली इस सफलता के पीछे हिंसा ही वजह नहीं है, बल्कि मार्को एक अच्छी फिल्म है। एक्टिंग और तकनीकी रूप से यह बेहतरीन है। फिल्म में जो हिंसा दिखाई गई है, वह भरोसा करने लायक है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि फिल्म सिर्फ हिंसा की वजह से हिट हुई है। कोई भी भावना अगर दर्शकों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाई जाती है तो फिल्म सफल होती है और यही मार्को के साथ भी हुआ है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments