राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कई राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्ति की है। हरिभाऊ किशन राव बागडे को राजस्थान, जिष्णु देव वर्मा को तेलंगाना, संतोष कुमार गंगवार को झारखंड, सीपी राधा कृष्णनन को महाराष्ट्र, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम और मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार, गुलाब चंद कटारिया को पंजाब, रमन डेका को छत्तीसगढ़, सीएच विजयशंकर को मेघालय, ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम और के. कैलाशनाथन को पुडुचेरी का उपराज्यपाल बनाया गया है।
कई राज्यों को मिले नए गवर्नर.. छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में बदलाव
RELATED ARTICLES