अल्लू अर्जुन और सुकुमार की फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस लिहाज से इसे रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं। ऐसे में यह फिल्म हर दिन करीब 100 करोड़ रुपए की बंपर कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी दबदबा बना लिया था और ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिल्म का शुरुआती वीकेंड भी शानदार रहा। पुष्पा 2 ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की तमाम बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी मिट्टी में मिला दिए।
रिलीज के 7वें दिन इतनी की कमाई?
पुष्पा 2 धड़ाधड़ कमाई कर रही है और मेकर्स को मालामाल कर दिया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार परफॉर्म कर रही है कि ये साल की तो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ही चुकी है।ं ये देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनती नजर आ रही है। ‘पुष्पा 2 : द रूल’ जिस सुपरफास्ट स्पीड से कलेक्शन कर रही है, उसे देखते हुए तो फिल्म के दूसरे वीकेंड पर फिर से रिकॉर्डतोड़ कारोबार करने की उम्मीद है। पुष्पा 2 ने 7 दिन में 687.00 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह यह 700 करोड़ के आसपास पहुंच गई है।
ऐसे समझें कमाई
- तेलुगु में 232.75 करोड़
- हिंदी में 398 करोड़
- तमिल में 39 करोड़
- कन्नड़ में 5.05 करोड़
- मलयालम में 12.1 करोड़
कल्कि के लाइफटाइम कलेक्शन को दी मात
पुष्पा 2 ने सातवें दिन कल्कि 2898 एडी के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। पुष्पा 2 ने सात दिन में 687 करोड़ की कमाई की है। कल्कि 2898 एडी का लाइफटाइम कलेक्शन 646.31 करोड़ रुपए है। पुष्पा 2 अब आरआरआर के लाइफटाइम कलेक्शन 782.2 करोड़ को पीछे छोडऩे की तैयारी में है। फिलहाल पुष्पा 2 देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है।