डबल ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी। उन्होंने भारत को दो कांस्य पदक दिलाए हैं। हरियाणा निवासी मनु भाकर कल गोल्ड से चूक गई थीं और वे चौथे स्थान पर रहीं। अगर मनु तीन ओलंपिक जीत जातीं तो वह पहली महिला खिलाड़ी होतीं, जिसने ये कारनामा किया हो। बरहाल समापन कार्यक्रम में भारत की ध्वजवाहक चुनाव जाना मनु भाकर के लिए बड़ा सम्मान है।
पेरिस ओलंपिक समापन में ध्वजवाहक होंगी मनु भाकर.. भारत की ओर से जीते हैं दो पदक
RELATED ARTICLES


