More
    HomeHindi NewsHaryanaमनु भाकर ने लिया था खेलो इंडिया में प्रशिक्षण.. खेलों के लिए...

    मनु भाकर ने लिया था खेलो इंडिया में प्रशिक्षण.. खेलों के लिए इतना है बजट

    केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 24 जुलाई से पेरिस में ओलंपिक का प्रारंभ हुआ है। 2024 के ओलंपिक में भारत की ओर 117 खिलाडिय़ों का दल भाग लेने के लिए वहां पहुंचा है। मैं मनु भाकर को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और भारत का नाम रोशन किया। उन्होंने खेलो इंडिया पहल के तहत प्रशिक्षण लिया था। मांडविया ने बताया कि पीएम मोदी ने तय किया था कि अगर देश को खेलों में आगे ले जाना है तो बच्चों और युवाओं में प्रतिभा पहचाननी होगी, खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना होगा…राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करना होगा और तभी देश खेलों में आगे बढ़ेगा इसीलिए इस बजट में भी खेलो इंडिया के लिए 900 करोड़ रुपए से अधिक आवंटित किए गए हैं।

    पीएम भी कर चुके हैं बात

    हरियाणा के बेटी ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर से प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर बात की। मनु ने बताया कि कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने अपने व्यस्त शिड्यूल से समय निकाला। हमारी लंबी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे बधाई दी। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है।

    गीता फोगट ने दी बधाई

    निशानेबाज मनु भाकर द्वारा के कांस्य पदक जीतने पर हरियाणा की पहलवान गीता फोगट ने कहा कि यह गर्व का दिन है कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। उन्हें और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments