पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घर पर आराम करने की सलाह दी। सीएम ने कहा कि वे बुजुर्ग होने के नाते अंतिम चुनाव की दुहाई देकर जनभावना से खेलना चाहते हैं। सीएम खट्टर ने यह बात मीडिया से बातचीत करते हुए कही। दरअसल, सीएम खट्टर ने फरीदाबाद के सेक्टर-12 एचएसवीपी कन्वेंशन हाल में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सावलों का जवाब भी दिया। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाह दी है। सीएम खट्टर ने कहा कि अब अपने घर आराम करें।
मनोहर लाल खट्टर ने भूपेंद्र हुड्डा को दी सलाह, कहा- अब घर पर करें आराम
RELATED ARTICLES