पटपडग़ंज से भाजपा विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा, मनीष सिसोदिया ने 12 साल तक कार्यालय में काम किया, जिसे पीडब्ल्यूडी ने बनाया था। जब पीडब्ल्यूडी ने इसे मुझे सौंपा, तब करीब 250 कुर्सियां, टीवी, साउंड सिस्टम, सोफा, टेबल और एसी गायब थे। दरवाजे और पंखे भी ले गए। यह सब सरकार की संपत्ति थी। वे सारी चीजें यहीं छोड़ जाते।
सबकुछ समेटकर ले गए मनीष सिसोदिया.. भाजपा ने बताया, कार्यालय से क्या-क्या है गायब
RELATED ARTICLES