भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। हालांकि, भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा जब विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (46) ने सधी हुई शुरुआत दी, लेकिन लंच के बाद दोनों बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल (12) भी सस्ते में आउट हो गए, जिससे भारत का स्कोर 3 विकेट पर 140 रन हो गया।
इसके बाद साई सुदर्शन ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा और 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला। लेकिन, पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में गेंद उनके दाहिने पैर में जा लगी, जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनके पैर में काफी सूजन है और उन्हें एम्बुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया।
दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा (19*) और शार्दुल ठाकुर (19*) नाबाद क्रीज पर हैं, जिन्होंने अंतिम सत्र में टीम को और नुकसान होने से बचाया। इस मैच में साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है। पांच मैचों की इस रोमांचक सीरीज में इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है, ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है।