More
    HomeHindi NewsDelhi Newsममता बोलीं-40 सीटें भी नहीं जीतेगी कांग्रेस.. खरगे ने कहा-इस बार BJP...

    ममता बोलीं-40 सीटें भी नहीं जीतेगी कांग्रेस.. खरगे ने कहा-इस बार BJP 400 पार

    लोकसभा चुनाव का अभी भले ही ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी बयानबाजियां जारी हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अब भी कांग्रेस से बेहद खफा हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में अकेले लडऩे का ऐलान तो किया ही है, अब यह भी कह दिया है कि कांग्रेस पूरे देश में 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। ममता ने कहा कि पता नहीं कांग्रेस को किस बात का घमंड है। कांग्रेस में हिम्मत है तो राजस्थान, मप्र और उप्र में भाजपा को हराकर दिखाए। पीएम मोदी की सीट वाराणसी ही जीतकर दिखा दे। ममता ने कहा कि हमने उन्हें 300 सीटों पर लडऩे का प्रस्ताव दिया था, जहां भाजपा मुख्य विपक्ष है। लेकिन कांग्रेस ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पश्चिम बंगाल में बीड़ी श्रमिकों के साथ राहुल के फोटो खिंचाने पर उन्होंने कहा कि वे प्रवासी पक्षी हैं और फोटो अपॉच्र्युनिटी से नहीं चूकते।
    गलती से खरगे ने कर दी गलती
    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कभी-कभी अपने बयानों में फंस जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए सदन में चर्चा चल रही थी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देखते हुए कहा कि आपके पास इतना बहुमत है। पहले 330-340 हो रहा था। अबकी बार 400 पार हो रहा है। खरगे ने जैसे ही यह बात कही, पूरा सदन ठहाके से गूंज उठा। सभापति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी समेत सत्तापक्ष के नेता खिलखिला उठे। भाजपा सांसदों ने मेज ठोकना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में खरगे ने कमेंट किया कि ये अपने से ही ढोल-बजा रहे। 400 आ रहे, 500 आ रहे। अगर आपके आने हैं तो ये सब क्यों नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में बीजेपी 100 सीटों से भी आगे नहीं बढ़ेगी। इंडिया गठबंधन मजबूत है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments