More
    HomeHindi Newsउत्तराखंड की सडक़ों को बनाओ गड्ढा मुक्त.. सीएम ने कहा-लापरवाही पर होगी...

    उत्तराखंड की सडक़ों को बनाओ गड्ढा मुक्त.. सीएम ने कहा-लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह-सुबह शासकीय आवास पर सडक़ गड्ढा मुक्त अभियान की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों से अब तक पूर्ण हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में सडक़ों की मरम्मत के कार्य करने और लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने जहां-जहां सडक़ों की मरम्मत का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करते हुए जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

    दीपावली में स्थानीय उत्पादों का उपयोग करें

    सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दीपोत्सव के दृष्टिगत राज्यवासी अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों का उपयोग करें, जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा।

    अमित शाह को दी जन्मदिन की बधाई

    सीएम धामी ने प्रभावशाली प्रशासक, कर्मयोगी और दृढ़ व्यक्तित्व के धनी यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आपके सशक्त नेतृत्व ने देश की आंतरिक सुरक्षा को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और कश्मीर को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे में आपका योगदान अतुलनीय है। आपके अथक प्रयासों ने सहकारिता आंदोलन को नई दिशा और ऊर्जा दी है, जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हुआ है। प्रभु बदरी विशाल से आपके सुदीर्घ, आरोग्यपूर्ण एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments