More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsस्वच्छता को स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाएं.. सीएम साय ने लोगों...

    स्वच्छता को स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाएं.. सीएम साय ने लोगों को दिलाई शपथ

    छत्तीसगढ़ में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान (ग्रामीण) 2024’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। रायपुर के इंडोर स्टेडियम से शुरू हुआ यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ विषय पर केंद्रित होगा। स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास होगा। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वच्छाग्रही समूहों को सुरक्षा किट का वितरण किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा निर्मित पोस्टर का अनावरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

    आदत में शामिल करें

    सीएम विष्णु देव साय ने स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखने के साथ ही अपने घर व आसपास के परिवेश सहित स्कूलों, अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को हमें आदत में शामिल करना होगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रूपकुमारी चौधरी, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments