Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsChhattisgarh Newsमहतारी वंदन योजना : 70 लाख महिलाओं के लिए कल का दिन...

महतारी वंदन योजना : 70 लाख महिलाओं के लिए कल का दिन होगा खास

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भले ही 8 मार्च को मना लिया गया, लेकिन छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए कल का दिन खास होगा। 10 मार्च को प्रदेश की राजधानी रायपुर के साथ सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल जुडक़र लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा। प्रत्येक माह महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये आने लगेंगे।
पीएम मोदी ने दी थी गारंटी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू कर दी गई है। 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रुपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। महिलाओं को साल में 12 हजार रूपए मिलेंगे। इससे प्रदेश में लगभग 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी।
छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने का अभियान शुरू करेंगे सीएम
रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। वे सम्मेलन में छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगी। सम्मेलन में विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प भी लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments