More
    HomeHindi Newsमहिपाल लोमरोर ने जड़ा रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, दमदार बल्लेबाजी से...

    महिपाल लोमरोर ने जड़ा रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, दमदार बल्लेबाजी से दिखाया जलवा

    राजस्थान और उत्तराखंड की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 660 रन बना दिए हैं। और इसमें महिपाल लोमरोर जो राजस्थान की टीम के स्टार बल्लेबाज हैं उन्होंने तिहरा शतक जड़ दिया है। लोमरोर ने 357 गेंद में 300 रनों की शानदार पारी खेली और अभी भी नाबाद है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 25 चौके और 13 छक्के जड़े हैं।

    महिपाल लोमरोर की बात की जाए तो आईपीएल में महिपाल लोमरोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलते हैं। हालांकि इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है और रिलीज कर दिया गया है। अब देखना यह है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में उनकी इस पारी का क्या इंपैक्ट पड़ता है और क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक बार फिर से उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदती है या नही यह देखना दिलचस्प होगा।

    महिपाल लोमरोर काफी लंबे अरसे से रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। ऐसे में यह पारी कहीं ना कहीं उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे भी खोल सकती है। हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी पूरा सीजन बाकी पड़ा हुआ है और अगर लोमरोर को दरवाजा तोड़कर भारतीय टीम में आना है तो फिर और भी ज्यादा रन बनाने होंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments