More
    HomeHindi NewsEntertainmentआने वाली है महेश बाबू और राजामौली की SSMB 29 : जानें...

    आने वाली है महेश बाबू और राजामौली की SSMB 29 : जानें कब दिखेगी फिल्म की पहली झलक

    ​मशहूर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली और सुपरस्टार महेश बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म SSMB 29 की पहली झलक देखने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतज़ार है।

    पहली झलक की तारीख:

    • ​फिल्म का पहला लुक, टीज़र और आधिकारिक टाइटल 15 नवंबर को एक ग्रैंड इवेंट में रिवील किया जाएगा।
    • ​इस इवेंट को ‘ग्लोब ट्रॉटर इवेंट’ नाम दिया गया है, जो हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित होगा।
    • ​मेकर्स ने इसे “भारत का सबसे ऐतिहासिक ग्लोबल लॉन्च इवेंट” बताया है, जिसकी लाइव-स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।

    खास अपडेट्स:

    • ​इस मेगा इवेंट से पहले ही, फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को पहला बड़ा सरप्राइज देते हुए एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है।
    • ​फिल्म में पृथ्वीराज एक खतरनाक और दमदार विलेन ‘कुम्भा’ का किरदार निभाते नज़र आएंगे।
    • ​फिल्म की स्टारकास्ट में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा भी फीमेल लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा का लुक पोस्टर भी जल्द ही रिवील हो सकता है।
    • ​फिल्म का संगीत एम.एम. कीरवाणी दे रहे हैं।

    ​महेश बाबू और राजामौली की यह पहली साझेदारी है, और ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्में देने वाले राजामौली के साथ होने के कारण, फैंस की उम्मीदें चरम पर हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments