More
    HomeHindi Newsअद्वितीय और अलौकिक होगा महाकुंभ.. संगम में स्नान करना बड़ा सौभाग्य

    अद्वितीय और अलौकिक होगा महाकुंभ.. संगम में स्नान करना बड़ा सौभाग्य

    उप्र के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 शुरू होने में चंद घंटे ही शेष रह गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 प्रारंभ हो रहा है। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक यानि 45 दिन का यह भव्य आयोजन शुरू होगा। इस पूरे आयोजन में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे। सीएम ने कहा कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के त्रिवेणी में, संगम में स्नान करने का एक सौभाग्य प्राप्त होगा। वहां लोगों को उत्तर प्रदेश को जानने, भारत की आध्यात्मिक विरासत को संतों के माध्यम से, उनके शिविरों के माध्यम से जानने और देखने का अवसर प्राप्त होगा।

    भव्य, दिव्य और डिजिटल कुंभ बनाने का प्रयास किया : शर्मा

    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि महाकुंभ की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस बार बहुत भव्य और दिव्य महाकुंभ होने जा रहा है। महाकुंभ आयोजन हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। इस बार महाकुंभ सबसे अलग, अद्वितीय और अलौकिक होने वाला है। उन्होंने कहा कि जो काम पहले कभी नहीं हो सके हैं, ऐसे अनेक काम इस महाकु्ंभ में पूर्ण किए गए हैं। इसमें रास्तों का चौड़ीकरण, फ्लाईओवर बनाना, नए घाटों का निर्माण शामिल है। सभी आधुनिक व्यवस्थाएं पूर्ण करते हुए हमने एक भव्य, दिव्य और डिजिटल कुंभ बनाने का प्रयास किया है।

    40 संस्थान यहां का अध्ययन कर रहे : अभिजात

    महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि लगभग 1-2 करोड़ लोग यहां आ सकते हैं। यह एक अविस्मरणीय अवसर है क्योंकि इतने बड़े क्षेत्र में इतनी तैयारियों का होना और करोड़ों लोगों को ऐसी सुविधाए देना एक देखने वाली बात है। महाकुंभ में केवल आध्यात्मिक लोग ही नहीं बल्कि करीब 40 संस्थान यहां का अध्ययन कर रहे हैं कि यहां पर प्रबंध कैसे किए जाते हैं?

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments