More
    HomeHindi Newsमहाकुंभ पूरी दुनिया में चर्चा का विषय.. योगी के मंत्री ने बताया,...

    महाकुंभ पूरी दुनिया में चर्चा का विषय.. योगी के मंत्री ने बताया, कैसी हो रहीं तैयारियां

    उप्र की संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उप्र की योगी सरकार इस आयोजन में कोई कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहती। कल उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने तैयारियों को परखकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। कई मंत्री यहां व्यवस्थाओं को पुख्ता करने में जुटे हैं। आयोजन में देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु आएंगे और पुण्य लाभ कमाएंगे।

    एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जा रहा

    प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों पर यूपी के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। 2019 का जो महाकुंभ था उसमें करीब 24 करोड़ लोग आए थे और इस बार के महाकुंभ में करीब 40-45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट को कुल 6 एयरोब्रिज के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने प्रयागराज में सीमा शुल्क निकासी सुविधाओं का अनुरोध किया है। करीब 23-25 शहरों से प्रयागराज जुड़ रहा है। महाकुंभ के दौरान कई व्यावसायिक और चार्टर उड़ानें यहां उतरेंगी। यह महाकुंभ का महोत्सव प्रयागराज की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा।

    इधर, कुमार विश्वास का होगा कार्यक्रम

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अटल स्वास्थ्य मेले का भी आज शुरुआत की जा रही है। शाम को अटल गीत गंगा नाम से एक वृहद कार्यक्रम होने वाला है जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि जाने-माने कवि कुमार विश्वास उन्हें अपने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि देंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments