मप्र के भोपाल में लोकायुक्त ने परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर से 40 किलो चांदी और नोटों का बंडल बरामद किया है। एक दिन पहले भोपाल के मेंडोरा के जंगल से विनय असवानी के फार्म हाउस में खड़ी कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिला था। सोने की कीमत 34 करोड़ है।
मप्र के धनकुबेर : 52 किलो सोना-11 करोड़ कैश.. अब मिली 40 किलो चांदी और नोट
RELATED ARTICLES