प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी, जिनमें 11 मध्यप्रदेश में होंगे। ये विद्यालय अशोकनगर, नागदा, मैहर, खजुराहो सहित अन्य स्थानों पर स्थापित होंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इसे शिक्षा क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।