More
    HomeHindi Newsनीति आयोग से मप्र के CM मोहन यादव की चर्चा.. इन बिंदुओं...

    नीति आयोग से मप्र के CM मोहन यादव की चर्चा.. इन बिंदुओं पर फोकस करेगी BJP सरकार

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में नीति आयोग भारत सरकार के सदस्यों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे और उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। बांस का उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर खेती की जाएगी और संबंधित विभागों के अधिकारी इसके लिए शीघ्रता से कार्यवाही शुरू करेंगे। कृषि, फार्मास्यूटिकल, टेक्सटाइल, आटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक, माइनिंग, स्वास्थ्य और पोषण आदि क्षेत्रों पर विचार- विमर्श किया गया।
    सुझावों पर होगा अमल
    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कपास का उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में होता है। मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फार्मास्यूटिकल सेक्टर के अंतर्गत विभिन्न शहरों में उद्योग शुरू किए जाएंगे। प्रदेश में एमएसएमई सेक्टर के अंतर्गत विभिन्न उद्योगों की स्थापना और निवेश को बढ़ावा देने की योजना है। मुख्यमंत्री डॉ . मोहन यादव ने कहा कि नीति आयोग के सुझावों पर अमल किया जाएगा।
    नीति आयोग के सदस्यों ने की सराहना
    नीति आयोग के सदस्यों ने मध्य प्रदेश में हो रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में माइनिंग क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है। प्रदेश की निर्यात क्षमता भी बेहतर है। देश की जीडीपी में मध्य प्रदेश का अच्छा योगदान मिल रहा है। आयोग के सदस्यों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश के विकास की कार्य योजना बनाने के सुझाव दिए। बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव वीरा राणा, नीति आयोग, भारत सरकार के सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। नीति आयोग भारत सरकार के सीनियर एडवाइजर इश्तियाक अहमद ने प्रजेंटेशन दिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments