More
    HomeHindi Newsमप्र और राजस्थान ने उठाया ये कदम.. अटल जी का सपना होगा...

    मप्र और राजस्थान ने उठाया ये कदम.. अटल जी का सपना होगा साकार

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भजनलाल ने कहा कि नदियों को जोडऩा अटल बिहारी वाजपेई का सपना था। उसी वक्त इसकी नींव रखी गई थी लेकिन बाद में कांग्रेस की सरकार आई। कांग्रेस ने इस पर सिर्फ राजनीति की। मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए ये बेहद अहम योजना है। इस योजना से हमारे कई वन क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल की जो समस्या थी उसका समाधान होगा।
    यह है योजना
    ईआरसीपी योजना से राजस्थान के 13 जिलों में रहने वाले लोगों की प्यास बुझाई जा सकती है। 13 जिलों में 26 विभिन्न बड़ी व मध्यम परियोजनाओं के जरिये 2.8 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जाएगा। वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली तत्कालीन बीजेपी सरकार ने 2017 में ईआरसीपी पर काम शुरू किया था। कांग्रेस सरकार में ईआरसीपी पर करीब 1600 करोड़ खर्च किए जा चुके हैं। लेकिन, देरी के चलते ईआरसीपी की लागत अब 45,000 करोड़ तक पहुंच गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments