लग्जरी गाडिय़ां और महंगी विदेश यात्रा के लिए इतना धन कहां से आया। ऐसे कई तीखे सवाल ईडी ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता और यू-ट्यूबर एल्विश यादव से पूछे। बताया जाता है कि एल्विश ने ज्यादातर सवालों के रट-रटाए जवाब दिए। उससे उसके बैंक खातों, आयकर रिटर्न और यूट्यू चैनल से आय की जानकारी मांगी गई, लेकिन एल्विश ने ज्यादातर सवालों के गोलमोल जवाब जवाब दिया। कोबरा कांड में पिछले दिनों उप्र पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। कोबरा कांड में हरियाणा के गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया से भी ईडी ने पूछताछ की थी। वहीं एल्विश से सांप के जहर के बारे में पूछा गया, जो वह रेव पार्टियों में सप्लाई करता था। लेकिन एल्विश ने इसका भी जवाब नहीं दिया।
जमानत पाई और विदेश चला गया
भाजपा नेता मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एल्विश पर सांपों की तस्करी और जहर की सप्लाई के आरोप लगाए थे। इसके बाद उस पर नोएडा में एफआईआर दर्ज करवाई थी। नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई और वह जेल से बाहर आ गया। अप्रैल में ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की। ईडी ने एल्विश को 8 जुलाई को बुलाया था, लेकिन पता चला कि वह विदेश में है। उसने 15 दिन की मोहलत मांगी थी। मंगलवार को हुई सुनवाई में उससे 6 घंटे पूछताछ हुई। राहुल और एल्विश पर हरियाणा में भी मुकदमा दर्ज है।