More
    HomeHindi Newsलखनऊ का AQI 411 तो तिरुवनंतपुरम का 68; मैच रद्द होने पर...

    लखनऊ का AQI 411 तो तिरुवनंतपुरम का 68; मैच रद्द होने पर शशि थरूर ने BCCI पर उठाए सवाल

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला चौथा टी20 मुकाबला घने कोहरे और स्मॉग (Smog) की वजह से रद्द हो गया। बिना टॉस हुए मैच रद्द होने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीसीसीआई (BCCI) की वेन्यू चयन नीति पर कड़े सवाल उठाए हैं और तिरुवनंतपुरम में मैच कराने की वकालत की है।

    शशि थरूर का बीसीसीआई पर हमला

    शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लखनऊ और अपने संसदीय क्षेत्र तिरुवनंतपुरम की वायु गुणवत्ता (AQI) की तुलना करते हुए एक पोस्ट साझा किया।

    उनके बयान के मुख्य बिंदु:

    • प्रशंसकों की निराशा: थरूर ने कहा कि क्रिकेट प्रशंसक घंटों तक मैच शुरू होने का इंतजार करते रहे, लेकिन जहरीले स्मॉग और खराब विजिबिलिटी के कारण खेल संभव नहीं हो पाया।
    • AQI की तुलना: उन्होंने बताया कि जिस समय लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 411 (अति गंभीर श्रेणी) पर था, उस समय तिरुवनंतपुरम का AQI मात्र 68 (संतोषजनक) था।
    • गलत शेड्यूलिंग: थरूर ने तर्क दिया कि जब उत्तर भारत के शहर सर्दियों में प्रदूषण और कोहरे से जूझ रहे होते हैं, तो बीसीसीआई को दक्षिण भारत के शहरों (जैसे तिरुवनंतपुरम) में मैच शेड्यूल करने चाहिए थे, जहां मौसम साफ रहता है।

    मैच रद्द होने का घटनाक्रम

    17 दिसंबर 2025 को होने वाले इस मैच में परिस्थितियां इतनी खराब थीं कि अंपायरों को कुल 6 बार ग्राउंड इंस्पेक्शन करना पड़ा:

    1. टॉस में देरी: शाम 6:30 बजे होने वाला टॉस कोहरे के कारण बार-बार टला।
    2. खिलाड़ियों की सुरक्षा: हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहनकर अभ्यास करते दिखे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी खराब विजिबिलिटी के कारण वॉर्म-अप बीच में ही छोड़ दिया।
    3. अंतिम निर्णय: रात 9:30 बजे अंपायरों ने विजिबिलिटी और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मैच को बिना एक भी गेंद फेंके रद्द घोषित कर दिया।

    यह पहली बार है जब भारत में कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच कोहरे के कारण रद्द हुआ है। फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और अंतिम मैच अहमदाबाद में खेला जाना है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments