लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ सुपरजाएंट्स को 98 रनों की करारी हार का सामना कोलकाता के खिलाफ करना पड़ा है। लखनऊ सुपरजाएंट्स की पूरी बल्लेबाजी इस मुकाबले में फ्लॉप रही। वहीं खेल राहुल जब सलामी बल्लेबाजी करने उतरे तो राहुल ने 21 गेंद में 25 रनों की धीमी पारी खेली। और उनकी इस पारी को लेकर ही ब्रेट ली ने सवाल उठाएं हैं।
दूसरे बल्लेबाजों पर बहुत अधिक दबाव डाल रहे हैं केएल राहुल: ब्रेटली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने केएल राहुल को लेकर कहा कि “मेरा मानना है कि दोनों टीमों में दो शुरुआती बल्लेबाजों के बीच स्पष्ट अंतर है। केकेआर धमाल मचा रही है। वो पहली गेंद से ही मारना शुरू कर देते हैं और रन बनाते हैं। दूसरी तरफ, आपके पास केएल राहुल है, जो एक गेंद पर एक रन बनाकर शुरुआत करता है और अपने ही साथियों पर काफी दबाव डालता है। हमने चार मैच देखे और मैंने यहां केएल राहुल को चुना। उन्होंने 129 की स्ट्राइक रेट से शुरुआत की, इसे 150 तक ही बढ़ाया और फिर वापस आकर कहा, ‘ठीक है, हां, आप जानते हैं कि गेंदबाजों ने बहुत अच्छा काम किया।’ मेरा मानना है कि वो बहुत तनाव में है क्योंकि उसने रन नहीं बनाए हैं उसे जितने रन चाहिए, उतने रन नहीं बने हैं।”