लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अपनी टीम के रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की और इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम नहीं था। क्योंकि केएल राहुल को लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने रिलीज कर दिया है। लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने निकोलस पूरन, मयंक यादवज आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को रिटेन किया है और राहुल को रिलीज कर दिया है।
केएल राहुल को रिलीज करने के बाद लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के मालिक संजीव गोयनका ने एक तरह से केएल राहुल के ऊपर तंज कस दिया है और उन्हें सेल्फिश बता दिया है। संजीव गोयनका ने कहा है कि हमें अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो टीम को आगे रखें अपने व्यक्तिगत माइलस्टोन को नहीं।
आईपीएल 2024 में ही आ गई थी गोयनका और राहुल के रिश्ते में दरार
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जिस तरह से लखनऊ की टीम को हार का सामना करना पड़ा था वो हर किसी ने देखा था। हार के बाद जिस तरह से टीम के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच सबके सामने बहस हुई थी उसके बाद से ही माना जा रहा था कि अब राहुल शायद ही इस टीम में टिके। और अब संजीव गोयनका ने तो केएल राहुल को व्यक्तिगत माइलस्टोन वाला खिलाड़ी बता दिया है हालांकि उन्होंने केएल राहुल का नाम नहीं लिया है।