लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच इकाना के मैदान पर आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 की बात की जाए तो शमार जोसेफ आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर मैट हेनरी को खेलने का मौका मिला है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मोईन अली की टीम में वापसी हुई है। वहीं दीपक चाहर भी टीम में वापस लौट आए हैं। शार्दुल ठाकुर और डेरेल मिचेल आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं।