लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस की टीम को 33 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज कर ली है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में गुजरात टाइटंस की टीम के सामने 164 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 133 रन ही बना सकी। गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से साईं सुदर्शन ने 31 और राहुल तेवतिया ने 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। शुभमन गिल ने 21 गेंद में 19 रनों की धीमी पारी खेली।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की ओर से तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 11 रन लेकर तीन सफलता हासिल की। एक विकेट रवि बिश्नोई ने हासिल किया।


