आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल 31 अक्टूबर से पहले आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी को अपने पांच खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सौंपनी है। ऐसे में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम को लेकर एक रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि निकोलस पूरन, आयुष बडोनी सहित इन पांच खिलाड़ियों को लखनऊ की टीम रिटेन करने जा रही है।
पूरन, मयंक यादव सहित ये खिलाड़ी हो रहे रिटेन
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन तेज गेंदबाज मयंक यादव, स्टार बल्लेबाज आयुष बडोनी,तेज गेंदबाज मोहसिन खान और स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई यह पांच खिलाड़ी हैं जिन्हें लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम रिटेन करने वाली है और रिपोर्ट्स में यह खबरें सामने आ रही है।
अब इन पांच खिलाड़ियों के नाम सामने आने के बाद यह बात तो तय है कि केएल राहुल रिटेन नहीं होने वाले हैं। ऐसे में केएल राहुल आपको आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरते हुए दिखाई देंगे। राहुल ने 3 साल लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम की कप्तानी की है।