लखनऊ सुपरजाएंट्स और पंजाब किंग्स के टीम के बीच लखनऊ के मैदान पर आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने क्विंटन डिकाक, निकोलस पूरन और कुणाल पांड्या की बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए हैं।
लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंद में 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 42 और कुणाल पांड्या ने 22 गेंद में 43 रनों की पारी खेली। पंजाब किंग्स की टीम की ओर से सैम करन सम ने 28 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने तीन ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।