मार्च महीने की पहली तारीख में जहां एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है तो वहीं पीएफ पर ब्याज बरकरार रखने से राहत की खबर मिली है। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने आज से कामर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोत्तरी छह रुपये प्रति सिलेंडर की है। वहीं ईपीएफओ ने पीएफ पर जमा राशि में 8.25 प्रतिशत ब्याज दर बरकरार रखने पर सहमति जताई है। इससे देशभर के 7 करोड़ से अधिक ग्राहकों को लाभ होगा। इससे पहले ब्याज दर कम होने का अनुमान था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ब्याज दरें यथावत रखी गईं। इससे कर्मचारियों को ज्यादा ब्याज मिलने से लाभ होगा।
इतना हो गया सिलेंडर का रेट
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का एक मार्च 2025 से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1803 रुपये का हो गया है। इससे पहले फरवरी के महीने में इसकी कीमत 1797 रुपये थी। इसी साल जनवरी में यह सिलेंडर 1804 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1,913 रुपये का हो गया है। मुंबई में कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,755.50 रुपये हो गई है। वहीं रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम लोगों को राहत मिली है। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का रेट 803 रुपये, कोलकाता में 829 और मुंबई में 802.50 रुपये है। चेन्नई में इसकी कीमत 818.50 रुपये है।