More
    HomeHindi NewsBihar Newsलोकसभा चुनाव : शहजादे, पीरजादे और लालू का वार.. अब पाकिस्तान तक...

    लोकसभा चुनाव : शहजादे, पीरजादे और लालू का वार.. अब पाकिस्तान तक पहुँची बात

    लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और अब तीसरे चरण के लिए प्रचार खत्म होने वाला है। इन तीन चरणों में मुकाबला कड़ा है और बयानबाजियों का दौर भी जमकर जारी है। अब तक नौकरी, शहजादे, पीरजादे और अब पाकिस्तान तक बात पहुंच चुकी है। बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे एक शहजादे दिल्ली में हैं, वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं। एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपनी जागीर समझा है। दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है।

    लालू का वार, चुनाव मरने का नहीं, जिंदा रहने की लड़ाई

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया कि यह चुनाव मरने का नहीं जिंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है। देश की ???????????? करोड़ जनता गंभीरता से यह सोच रही है। मोदी सरकार आई तो संविधान खत्म कर देगी, लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, आरक्षण समाप्त कर देंगे, युवा बिन नौकरी मर जाएगा, आम आदमी महंगाई से मर जाएगा, पुलिस और अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर लागू कर देंगे, किसान अपना अधिकार मांगते मांगते मर जाएगा, ???????? वर्षों से अधिक नफरत एवं विभाजन और अधिक बढ़ जाएगा, ???????? वर्षों में बर्बाद संवैधानिक संस्थाओं की बची-खुची स्वायत्तता भी खत्म हो जाएगी। इसलिए यह चुनाव मरने का नहीं जिंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है।

    जाति की राजनीति को बढ़ावा दे रहा विपक्ष

    एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस की गोद में जो लोग बैठे हैं, वे बताएं कि क्या यह वह कांग्रेस नहीं है जिसने आपातकाल लगाया था।आज उन्हीं के साथ गठबंधन में रहकर ये लोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। कांग्रेस बताए कि विरासत टैक्स क्या है? असल मुद्दों से ये जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं और जाति की राजनीति को बढ़ावा देना चाहते हैं। बीजेपी नेता विजय चौधरी ने कहा कि संविधान कहां खतरे में है? कौन सी ऐसी बात हो रही है जो संविधान के मुताबिक नहीं है। अभी तो चुनाव हो रहा है और राजद के नेता समेत सभी नेता अपनी-अपनी पार्टियों के लिए वोट और समर्थन मांग रहे हैं। वोट मांगना संविधान को खतरे में डालना होता है क्या?

    पीरजादा हैं, इसलिए शहजादा बोल रहे

    तेजस्वी यादव ने वीडियो जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री पीरजादा हैं इसलिए शहजादा बोल रहे है। वे पीरजादे यानि बुजुर्ग हैं, पीएम हैं, हम छोटे लोगों को कुछ भी बोल सकते हैं। उनका हक है वे कहीं भी, कुछ भी, कैसे भी बोल सकते हैं लेकिन वे झूठ अधिक बोलते हैं। मिथिला की धरती प्रबुद्ध लोगों की धरा है यहाँ के लोग पीएम से बेकार की नहीं काम की बात सुनना चाहते है। मोदी जी हैं पीरजादा, बोलते सच कम, झूठ ज़्यादा।

    पाकिस्तान कांग्रेस के समर्थन में उतर रहा

    भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अब समझ में आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी के लिए सीधे पाकिस्तान से दुआएं क्यों आ रही हैं। कांग्रेस के महाराष्ट्र के सबसे वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार पाकिस्तान को 26/11 पर क्लीन चिट दे देते हैं। वे कहते हैं कि शहीद हेमंत करकरे की हत्या पाकिस्तान के आतंकियों ने नहीं, बल्कि हिंदुओं ने ही की है। उज्जवल निकम जिन्होंने राष्ट्रहित के लिए अपनी वकालत के माध्यम से आतंकियों को और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को फांसी के तख्ते तक पहुंचाया। उस उज्जवल निकम को वे देशद्रोही कहते हैं। देशद्रोही तो वो हैं जो नक्सलियों को शहीद कहते हैं, जो सेना को बलात्कारी कहते हैं। कांग्रेस आज राष्ट्रनीति और राष्ट्रसुरक्षा जैसे मुद्दे पर भी जिस प्रकार से वोटबैंक की राजनीति कर रही है, ये उनके भाजपा विरोध को दिखाता है। इसलिए पाकिस्तान लगातार आज कांग्रेस पार्टी के समर्थन में उतर रहा है। ये कांग्रेस पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी बताएं क्या कार्रवाई करेंगे इस नेता पर?

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments