More
    HomeHindi NewsDelhi Newsलालकृष्ण आडवाणी के छलक आए आंसू.. विपक्ष ने भारत रत्न देने पर...

    लालकृष्ण आडवाणी के छलक आए आंसू.. विपक्ष ने भारत रत्न देने पर कसा तंज

    भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनका परिवार बेहद खुश है। उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा कि जीवन भर वे कम शब्दों वाले इंसान रहे लेकिन स्वाभाविक तौर पर उनकी आंखों में आंसू थे। इस बात की संतुष्टी और खुशी दोनों है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया। उनके जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है। निश्चित ही आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है। मैंने जब दादा को बताया तो वे बहुत खुश थे। उन्होंने यही बात बोली कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया और देश के शुक्रगुजार हैं।
    पिता का योगदान सराहनीय है
    भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर उनके बेटे जयंत आडवाणी ने कहा कि कुछ समय पहले मैंने इस खबर के बारे में सुना कि मेरे पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मेरा परिवार इससे बेहद प्रसन्न है। मैं मेरे पिता को इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरे पिता का योगदान सराहनीय है।
    विपक्ष के नेताओं ने यह कहा
    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से भारत रत्न पुरस्कार मिलने पर लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देनी चाहिए। मैं भी बधाई देता हूं। कायदे से तो वे अपनी पार्टी की अपनी सरकार में सर्वोच्च पद के योग्य थे पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कम से कम भारत रत्न दिया, इसके लिए लालकृष्ण आडवाणी को बधाई।
    आडवाणी हैं सम्मान के हकदार
    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजाद भारत के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने राम मंदिर के लिए यात्रा भी की, संकल्प भी लिया। ऐसे हमारे प्रिय नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय जो प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है, उससे करोड़ों हिंदुस्तानियों के चेहरे पर प्रसन्नता आई है। मैं उनका बहुत आभार प्रकट करता हूं और लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देता हूं। मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च सम्मान है और लालकृष्ण आडवाणी इसके हकदार हैं। मैं इसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद करता हूं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments