More
    HomeHindi Newsलिटन दास ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की धुनाई

    लिटन दास ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की धुनाई

    बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम के बीच रावलपिंडी के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। और तीसरे दिन के खेल में पाकिस्तान की हालत खस्ता दिखाई दे रही है। क्योंकि दूसरी पारी में भी पाकिस्तान ने दो विकेट खो दिए हैं तो वहीं बांग्लादेश की टीम के लिए आज संकटमोचनक का कार्य लिटन दास ने किया और बांग्लादेश की टीम को न केवल संकट से उबारा बल्कि एक अच्छी स्थिति में भी पहुंचा दिया है।

    26 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद दास ने खेली 138 रनों की पारी

    बांग्लादेश की टीम जब आज सुबह बल्लेबाजी करने उतरी तो बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। क्योंकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद और मीर हमजा ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों की धज्जियां उधेड़ कर रख दी थी और सिर्फ 26 रनों पर छह विकेट गिरा दिए थे। लेकिन उसके बाद लिटन दास और मेहंदी हसन के बीच 165 रनों की शानदार साझेदारी हुई और इसी साझेदारी के बदौलत बांग्लादेश की टीम संकट से उबर सकी।

    लिटन दास ने इस मुकाबले में 262 गेंद में 13 चौके और चार चक्के की बदौलत 138 रनों की पारी खेली। तो वही मेहंदी हसन ने 78 रन बनाए और बांग्लादेश की टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments