More
    HomeHindi NewsCrime'पुष्पा' की तर्ज पर शराब की तस्करी.. हरियाणा पुलिस भी निकली 'सयानी'

    ‘पुष्पा’ की तर्ज पर शराब की तस्करी.. हरियाणा पुलिस भी निकली ‘सयानी’

    फिल्म पुष्पा में हीरो चंदन की लकड़ी की तस्करी के लिए दूध के टैंकर समेत कई तरीके अपनाता है। लगता है तस्करों ने भी इन्हीं नुस्खों को आजमाया। दरअसल पंजाब से बिहार जा रही शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। हरियाणा के फतेहाबाद जिले की पुलिस उस समय हैरान रह गई जब शराब की खेप को एक गैस टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा था। फतेहाबाद पुलिस ने 970 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। दरअसल शराब को गैस टैंकर में इसलिए छिपाकर ले जाया जा रहा था, ताकि किसी को शक ना हो और तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब हो जाएं, लेकिन पुलिस की होशियारी के कारण शराब की बड़ी खेप और टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है।

    40 लाख की शराब पकड़ी

    पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। इसमें 640 पेटी रॉयल चैलेंज और 330 पेटी रॉयल स्टैग मार्क की शराब है। पुलिस ने शराब को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। आरोपी पंजाब के बठिंडा से बिहार तक 970 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा था।

    ट्रक का नंबर नकली होने की आशंका

    हरियाणा पुलिस की जांच में पता चला कि ट्रक के इंजन नंबर आरसी से मेल नहीं खा रहे हैं। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे शराब बिहार पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपए मिलते। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस को शक होने पर कटर से ट्रक को काटा गया, जिसमें विशेष केबिन बनाकर शराब छिपाई गई थी। बरामद की गई शराब की पेटियों पर बैच नंबर मिटाए हुए थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments