उत्तर प्रदेश में एक और एनकाउंटर हुआ है। गाज़ीपुर में शराब तस्वकर और मोस्ट वांटेड जाहिद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। उस पर दो जवानों की हत्या करने का आरोप था। पुलिस की मुठभेड़ में वह घायल हुआ था, लेकिन खून ज्यादा बहने के कारण उसकी मौत हो गई।
एक लाख का था इनामी
गाजीपुर एसपी इराज राजा ने बताया कि कल रात गाज़ीपुर में एसटीएफ नोएडा, जीआरपी दिलदार नगर पुलिस, कोतवाली गहमर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक लाख का इनामी वांछित अपराधी जाहिद उर्फ सोनू जो पटना के फुलवारी शरीफ का रहनेवाला था, उसे पकडऩे का प्रयास किया गया।
6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
दरअसल 19-20 अगस्त की रात एक घटना हुई थी जिसमें बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ शराब तस्करों ने दो जवानों की हत्या कर दी थी। इसी प्रकरण में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पहले चार लोग और बाद में अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में मारा गया
आरोपी सोनू को लेकर इनपुट मिला था जिसके आधार पर हम इसे पकडऩे गए। तभी इसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सोनू घायल हो गया। अधिक खून बह जाने के कारण जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक उसके पास से तमंचा और अवैध शराब बरामद हुई है।