Friday, July 5, 2024
HomeHindi NewsIPL में शेर, लेकिन वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों के खिलाफ ढेर,...

IPL में शेर, लेकिन वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों के खिलाफ ढेर, कुछ ऐसी है सूर्यकुमार यादव की कहानी

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने आसानी से हैदराबाद की टीम को हरा दिया उसकी वजह यह रही कि सूर्यकुमार यादव ने 102 रनों की शानदार पारी खेली और मुंबई की टीम को जीत दिला दी। एक तरफ जब हम सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते देखते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि सूर्यकुमार यादव से बेहतर T20 खिलाड़ी कोई नहीं है।

वर्ल्ड कप में हो जाते हैं सुपर फ्लॉप

लेकिन जब हम बड़े महत्वपूर्ण मैचों में और वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करते हुए देखते हैं तो ऐसा लगता है सूर्यकुमार यादव सिर्फ छोटी टीमों के खिलाफ रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव भी भारत के लिए दो T20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। लेकिन मुझे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली गई सिर्फ एक पारी याद आती है जब सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप में अच्छी टीम के खिलाफ रन बनाए हो।

उसके अलावा 2023 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव अपनी बल्लेबाजी से चोक कर गए। उसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 2022 T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। लगभग हर मुकाबले में सूर्यकुमार यादव सिर्फ छोटी टीमों के खिलाफ रन बनाते दिखाई देते हैं बड़ी टीमों के खिलाफ सूर्यकुमार का बल्ला फ्लॉप हो जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments