More
    HomeHindi Newsहिंदू प्रतीकों वाली लाइटें बनीं आकर्षण का केंद्र.. महाकुंभ के लिए हो...

    हिंदू प्रतीकों वाली लाइटें बनीं आकर्षण का केंद्र.. महाकुंभ के लिए हो रही आकर्षक सजावट

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 से पहले हिंदू प्रतीकों वाली जगमगाती लाइटें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। महाकुंभ मेले का प्रारंभ अगले वर्ष 2025 में 13 जनवरी को और समापन 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन होगा। इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उप्र सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। आयोजन के लिए करीब सवा माह का समय रह गया है। ऐसे में युद्धस्तर पर सजावट और विश्वस्तरीय सुविधाएं जुटाने के लिए सरकार लगी हुई है। महाकुंभ में देश और विदेश से करीब 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।

    विद्युत विभाग ने अनूठा प्रयोग किया

    प्रयागराज के अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुंभ एक धार्मिक आयोजन है। जो भी श्रद्धालु यहां आते हैं उनके मन में धार्मिक भावनाएं रहती हैं। इसी क्रम में हमारे विद्युत विभाग ने डिजाइनर लाइटों का एक अनूठा प्रयोग किया है, जिसमें धार्मिक आकृतियों को (लाइटों द्वारा) दर्शाया जा रहा है। यह सैलानियों के लिए एक अनूठा अनुभव रहेगा। मेले के लिए ऊं, डमरू और शंख की आकृतियों की लाइटें लगाई गई हैं, जिन्हें देखकर लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

    मेला क्षेत्र में 67 हजार स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी

    बिजली विभाग की तरफ से पूरे मेला क्षेत्र में 67 हजार स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी। मेला क्षेत्र में चौराहों और प्रमुख स्थानों पर सोलर से जलने वाले स्ट्रीट लाइट्स लगाई जाएंगी जिससे विपरीत स्थिति में बिजली की सप्लाई बंद हो जाए तो भी सोलर लाइट्स जलती रहेंगी। मेला क्षेत्र में बनाए गए शिविरों में भी साढ़े चार लाख कैम्प कनेक्शन दिए जाएंगे। बिजली सप्लाई के लिए 100 किलोवाट के 100 ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। पूरे मेला क्षेत्र में 1700 किलोमीटर लंबी केबल बिछाई जाएगी, जिसमें 300 किमी लंबी एचटी लाइन और 1400 किलोमीटर लंबी एलटी लाइन केबल बिछाई जाएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments