More
    HomeHindi NewsDelhi Newsनाचते समय गई जान, भजन गाते-गाते मौत.. कोरोना के बाद अचानक मौतों...

    नाचते समय गई जान, भजन गाते-गाते मौत.. कोरोना के बाद अचानक मौतों पर सवाल

    इन दिनों हार्ट अटैक से अचानक मौतों के मामले बढ़ गए हैं। उप्र के बरेली में शादी की सालगिरह पर नाचने के दौरान अचानक दिल का दौरा पडऩे से एक शख्स की मौत हो गई। उप्र के ही सहारनपुर में नवरात्रि के कार्यक्रम के दौरान भजन गाते समय गायक की मौत हो गई। अचानक मौत के ये इक्का-दुक्का मामले नहीं हैं। कोरोना के बाद से अचानक राह चलते, खेलते, नाचते, जिम में वर्कआउट करते या योगा करते समय अचानक दिल का दौरा पडऩे की वजह से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। अब इन अचानक मौतों से सवाल उठ रहे हैं। आशंका है कि कोरोना के बाद वैक्सीन लगने की वजह से इस तरह के मामले बढ़े हैं। हालांकि सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि अचानक हार्ट अटैक से मौतों का वैक्सीन से सीधा-सीधा कोई संबंध नहीं है। आईसीएमआर की रिपोट में दवा किया गया कि भारत में हार्ट अटैक से हो रही मौत के पीछे कोरोना वैक्सीन नहीं है, बल्कि इससे हार्ट अटैक की आशंका कम हुई है। बहरहाल अब इस पर चर्चा सरगर्म हो गई है कि क्या वैक्सीन के कारण ही ऐसा हुआ है।

    अप्रैल में पूर्व आईएएस के बेटे की मौत

    इंदौर में पूर्व आईएएस के बेटे 38 वर्षीय तन्मय को एसिडिटी और घबराहट की शिकायत हुई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने तन्मय की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।
    अप्रैल में ही शादी की सालगिरह पर डांस के दौरान मौत
    बरेली में अपनी शादी की सालगिरह पर डांस कर रहे 50 वर्षीय व्यापारी वसीम सरवत की मौत हो गई। वसीम उस समय अपनी बीवी फराह के साथ स्टेज पर डांस कर रहे थे। अचानक वह नीचे गिर गए और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।

    फरवरी में 10वीं के स्टूडेंट को हार्ट अटैक

    राजस्थान के कोटा में फरवरी में 10वीं के छात्र के पढऩे के दौरान मौत हो गई। कोटा के महावीर नगर निवासी छात्र मोबाइल में पढ़ाई कर रहा था। अचानक उसकी चीख निकली और वह नीचे गिर गया। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

    फरवरी में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक

    मध्य प्रदेश के श्योपुर में प्रदीप जाट अपनी बारात में घोड़ी पर बैठा था। शादी की रस्म के दौरान अचानक हार्ट अटैक आया और वह घोड़ी से नीचे गिर गया। अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

    मार्च में ड्राइवर को हार्ट अटैक, 10 गाडिय़ों को मारी टक्कर

    महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कार ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। कार का संतुलन बिगड़ गया जिससे कार ने आगे चल रही 10 गाडिय़ों को टक्कर मार दी। हादसे में 55 साल के धीरज पाटिल की मौत हो गई। हादसे का कारण दिल का दौरा बताया गया।

    मार्च में पिकनिक पर गए 14 साल के छात्र की मौत

    महाराष्ट्र में स्कूल पिकनिक पर गए एक 14 साल के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र रायगढ़ के थीम पार्क में खेलते-खेतले अचानक बेहोश हो गया। डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई।

    एक्सपर्ट कमेंट : दिल पर हुआ असर

    दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में रिसर्च की गई जिसमें बताया गया कि साल 2020 से 2021 में 135 लोगों पर दिल पर असर के कारण हुई। रिसर्च में शामिल डॉक्टर का कहना था कि कोरोना से दिल पर असर पडऩे की बात सामने आई है। कार्डियक अरेस्ट हार्ट के साइज और मसल्स के बढऩे, इसकी नसों में ब्लॉकेज और हार्ट के ब्लड की पंपिंग बंद कर देने की वजह से होता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments